नारायणपुर : प्रखंड के रायपुर नलकूप दो दिनों से खराब रहने से किसान परेशान है. बुधवार को किसान की शिकायत पर बीडीओ हरीमोहन कुमार और कृषि विभाग के कर्मी के साथ नलकूप पर पहुंचे. वहाँ पर से किसान के सामने पीएचईडी व विभाग के जेई से बात कर जल्द ठीक करने को कहा. किसान पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि धान की रोपनी में परेशानी हो रहा है.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि धान पटवन में किसान को प्रति एकङ छः सौ रूपया अनुदान 29 जुलाई से मिलेगा.
मौके पर कृषि समन्वयक वरूण कुमार, अरूण कुमार, कृषि सलाहकार कमल किशोर सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहां से लौटने पर नगरपारा उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पोखरी टोला का निरीक्षण किया तो बच्चे की उपस्थिति पंजी में एक सौ बारह बच्चे का था लेकिन दो बजे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी बिना सूचना का अनुपस्थित थी. विद्यालय में तीन शिक्षक व एक शिक्षिका मौजूद था.बीडीओ हरिमोहन ने बताया प्रभारी प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण पूछा गया है.