

बिहपुर के खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरु (सूफी संत ) हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक व जश्न-ए-मेराज मुस्तफा सात फरवरी को मनाया जायेगा. खानका में तैयारी जोर शोर जारी है. खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना शब्बर खां फरीदी ने कहा कि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे 12 वर्ष की उम्र में ही सज्जादानशीं बन गये थे.सात फरवरी को सुबह कुरान खानी, इशा की नमाज के बाद खानकाही कव्वाली के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा किया जायेगा. शानदार जलसा होगा .जलसे में कई राज्य के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं. आठ फरवरी की सुबह में कुल शरीफ, महफिलें शमा व खानकाही कव्वाली होगा.
