बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में स्थाई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगा।इसको लेकर फागुन मास की अमावास्या तिथि दस मार्च यानि आज मंदिर परिसर से दिन के दस बजे से कलश शोभायात्रा निकलेगा।अरूण राय ने बताया कि इस दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की मंदिर परिसर में बैठक हुई।जिसमें बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में सालो भर स्थाई रूप से श्रद्धालू मां जगदंबा का दर्शन के साथ पूजन कर सकेगें।समिति के अध्यक्ष छोटू चौधरी,सचिव मनोज चौधरी,कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र समेत अरूण राय व रणधीर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी जयरामपुर के नवीन मिश्र व सोनवर्षा के उमाकांत झा होगें।
इस मौके पर बिक्की झा व राजन महंत की भी भागीदारी रहेगी।वहीं इस बैठक में पवन चौधरी,जितेंद्र चिंटू,नवल राय,बिक्रम चौधरी,मोनू,त्रिभुवन,लवकुश व दीपक चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति थी। कमेटी ने खासकर औलियाबाद व झडापुर समेत आसपास के गांवों के श्रद्धालूओं से अपील भी किया है कि रविवार को कलश शोभायात्रा व सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्येक घर से श्रद्धालू कम से कम एक पुष्प और अन्न साथ लेकर जरूर पहुंचे।वहीं इस बैठक में पवन चौधरी,जितेंद्र चिंटू,नवल राय,बिक्रम चौधरी,मोनू,त्रिभुवन,लवकुश व दीपक चौधरी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।