भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,भारतीय शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति बिहार की ओर से आनंदराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय प्रांतीय गणित व विज्ञान मेला का आयोजन किया गया ,मेले में दक्षिण बिहार प्रांत से 17 जिलों से लगभग 85 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक शामिल हुए,
प्रांतीय संरचना की दृष्टि से दक्षिण बिहार प्रांत में भागलपुर , मुंगेर , गया , भोजपुर , रोहतास , पटना और नालंदा विभाग के प्रति विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में भाग लिया, वैदिक गणित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता और प्रश्न मंच प्रतियोगिता पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रांत स्तर पर जो विजेता प्रतिभागी होंगे उन्हें विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में भाग लेने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा की विद्या भारती द्वारा आयोजित होने वाला गणित विज्ञान मेला छात्र भैया बहनों के लिए गणित व विज्ञान जैसे विषयों में अभिरुचि बढ़ाने एवं उनकी जटिलताओं को सहज भाव से समाधान प्रदान करने के लिए यह पहल करती है जिससे गणित जैसे दुर्गम विषय पर प्रश्न मंच और प्रदर्श की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है वही विज्ञान के लिए प्रश्न मंच प्रयोग प्रदर्श का आयोजन इस मेले में किया जाता है जिससे बच्चे उसे देखकर सुनकर जटिल से जटिल चीजों को सरलता से सीख पाते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि मेले में 17 जिलों के 85 स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने कई मॉडल्स की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें पार्ट्स ऑफ फ्लावर, सेपरेशन ऑफ मटेरियल, वाटर चेंजेज इनटू वेपर, सॉल्युबल एंड इनसोल्युबल मैटेरियल इन वाटर विषयों को काफी सहजता से बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति , भारतीय शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति बिहार प्रांत के कई अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र भैया बहन मौजूद थे।
बाईट:- तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर प्रसाद