नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती में चल रहे दो दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। भक्तगण श्री श्याम बाबा की ज्योत लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े थे, और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यह महोत्सव श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो इस वर्ष 35वां श्याम महोत्सव मना रहे हैं।
भव्य आयोजन में बिहार टेन्ट नवगछिया के इम्तियाज और बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल की भव्य सजावट की गई थी, जिसमें बाबा श्याम का दरबार फूलों से सजाया गया था। नव वर्ष के अवसर पर सूरजगढ़ से आए संजय सेन और कोलकाता से आए धरणीधर दाधीच ने श्याम भजनों के साथ भक्तों को खूब रिझाया। उन्होंने ” म्हारो श्याम बसे खाटु में सालासर में बजरंगी”, “छाये काली घटाएं तो क्या इनकी छतरी के नीचे हूँ मैं”, “सांवरिया बैठो है जो लेना है सो मांग ले”, “म्हारा सिर पर है बाबा जी रो हाथ”, “रो रो कर फरियाद करा है श्याम मिजाजी आजा रे” जैसे भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का संचार किया।
इस मौके पर नवगछिया नगरवासी भी श्याम भजनों में पूरी तरह से रंगीले थे, और महोत्सव का आनंद ले रहे थे। श्याम महोत्सव के दौरान मंदिर और पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। लोग नए साल के मौके पर होटल और पिकनिक मनाने के बजाय श्याम महोत्सव में सम्मिलित होकर भक्ति में रमे हुए थे।
कार्यक्रम की सफलता में श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियाँ, संतोष यादुका, राकेश चिरानियाँ, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियाँ, कानु चिरानियाँ, सोयम चिरानियाँ, अंकीत केडिया, पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रिति चिरानियाँ, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियाँ और नितु चिरानियाँ का प्रमुख योगदान रहा।