


नवगछिया। रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई।
तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह छह बजे ध्यानाभ्यास से शुरुआत हुई। अपराह्न दो बजे से आध्यात्मिक भजन-कीर्तन, स्तुति विनती और सद्ग्रंथ पाठ के साथ प्रवचन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन लड्डू बाबा ने किया।

प्रवचन में भक्ति और आत्मसंयम पर जोर
पंजाब प्रांत इकाई से आए आचार्य स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव कल्याण के लिए सत्संग का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संतों के प्रवचन सुनने मात्र से ही मानव में अच्छे संस्कार प्रवेश करते हैं।
स्वामी फूल बाबा ने श्रद्धालुओं को आत्मसंयम की महत्ता समझाते हुए कहा कि मन पर नियंत्रण रखने से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है। उनके विचारों ने श्रद्धालुओं को आत्मा और भक्ति के महत्व को समझने की प्रेरणा दी।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
दो दिवसीय सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सत्संग की अमृत धारा का रसपान किया। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन
मंच पर स्वामी जगरनाथ बाबा, विनयसागर बाबा, स्वामी फूल बाबा और स्वामी सेवानंद बाबा मौजूद रहे। इस दौरान प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, छविलाल यादव, हियालाल यादव, नंदन यादव, झपटलाल गुप्ता, विकास कुमार, सुबोध यादव, पुलकित यादव, भूदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, राजदेव गुप्ता, विभिषण गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, वकील सिंह और श्रवण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सफल आयोजन पर जताया आभार
आयोजन समिति और सहौरा ग्रामवासियों ने इस भव्य और सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे और सत्संग को यादगार बनाया।

