


नवगछिया प्रखंड अंतर्गत बोड़वा ग्राम स्थित कबीर आश्रम में महंत हीरामन साहेब के सानिध्य में ज्ञान भक्ति वैराग्य तथा मानवता के धर्म प्रेरक सद्गुरू कबीर साहब का दो दिवसीय 28वाँ वार्षिक सत्संग के तहत विशाल कबीर सद्ज्ञान समारोह रविवार की सुबह स्तुति, विनती तथा बीजक पाठ के साथ प्रारंभ हो गया. इस समारोह में कई राज्यों के कबीर पंथी संतगण शामिल हुए. पुनः दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम चलता रहा.

जिसकी अध्यक्षता आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने की. जहां मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार भी शामिल थी. यह जानकारी आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष 26 एवं 27 मार्च को सद्गुरू कबीर आश्रम वोड़वा नवगछिया में दो दिवसीय विशाल कबीर सद् ज्ञान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें राजस्थान से संत गौरव साहब,

कासगंज उत्तरप्रदेश से संत धीरेन्द्र साहब, नागपुर से भातोंद्र साहब, अखंड स्वरूप साहब, सियाराम गोस्वामी साहब इत्यादि संतगण शामिल हुए हैं. वहीं खगड़ा पंचायत के मुखिया सुनील सिंह, श्रवण बिहारी एवं गणमान्य ग्रामीण लोगों का विशेष योगदान है. वहीं सोमवार को प्रातः 5 बजे से योग, प्रणायाम, स्तुति, प्रार्थना, भजन, प्रवचन तथा दोपहर 2 बजे से 6:30 बजे तक भजन प्रवचन एवं संतो की पूजा एवं आरती होगी.
