नवगछिया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के माध्यम से रंगरा के प्रसिद्ध भवानीपुर में दो दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा वयवस्था एवं शुद्ध पेयजल का व्यवस्था दो दिन रहा। सेवार्थ विधार्थी के बिहार प्रांत के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि भवानीपुर के काली मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो जिसके लिए सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार दो दिनों तक सेवा कार्य में डटे रहे।
व्यवस्थापक पिंटू यादव ने कहा कि सभी अभाविप कार्यकताओं का मेला में किए गए सेवा कार्य काफी सराहनीय कार्य है आगे भी मेला समिति सेवा कार्य की अपेक्षा करती है । नवगछिया सेवार्थ विधार्थी प्रमुख रघुवीर ने बताया कि अभाविप के द्वारा आगे भी सेवा कार्य जारी रहेगा । वही मौके पर अभाविप के अनुज चौरसिया, नगर सह मंत्री डब्लू कुमार, केडी कुमार, कालेज अध्यक्ष पीयूष यादव,कलानंद, बिक्की मिश्रा, रघुवीर, हरिनंदन कुमार, कलानंद समाजिक कार्यकता सौरभ पौद्दार मेला कमिटी पिंटू यादव नागे यादव कन्हैया आदि सेवा कार्य को सफल करने में योगदान दिए ।