नारायणपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 75 लाख पोस्टकार्ड लेखन अभियान अंतर्गत शुक्रवार को प्राचार्य शिव शंकर सिन्हा के नेतृत्व में दो दिवसीय पोस्टकार्ड लेखन व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित किया गया।प्राचार्य शिवशंकर सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता विद्यालय परिसर में गुरुवार को शुरुआत की गई। जिसका समापन शुक्रवार को किया गया।दौरान विद्यालय के दौ सौ से अधिक छात्र छात्रों ने भाग लिया।जिसमें कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के भैया बहनों ने भाग लिया।
सभी ने माई विजन फार इंडिया इन 2047 विषय के साथ विद्यालय में शौर्य दिवस के अवसर पर भैया बहनों के बीच सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा प्रतिभागीता सुनिश्चित की गईप्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम मनीष कुमार,द्वितीय अमन कुमार एवं तृतीय स्थान सत्यम कुमार ने प्राप्त किया। वहीं बहनों में आठवीं कक्षा से प्रथम स्थान श्रेया सिद्धि,द्वितीय स्थान साक्षी कुमारी,तृतीय स्थान ज्योति कुमारी समेत अन्य उत्कृष्ट भैया बहनों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरूस्कृत कर हौसला अफजाई की।मौके पर विधालय प्रबंध समिति के सदस्यगण समेत विद्यालय के शिक्षक,शिक्षका शिक्षकेत्तर कर्मी समेत अन्य छात्र छात्रा मौजूद थे।