नारायणपुर प्रखंड के बस स्टैंड के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय डे नाइट जिला स्तरीय बालक व बालिका कबड्डी मैच का उद्घघाटन मार्च पास्ट को झंडी दिखाकर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने किया.जबकि मैच का विधिवत शुरुआत पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि ललन मिश्रा, प्राचार्य चंदन कुमार,
मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंड से कुल22 टीमों ने भाग लिया है.प्रथम मैच बालक वर्ग में सबौर ने हरिओ को 55-15 से बालिका वर्ग में कहलगांव ने आदर्श सर्वोदय विद्यालय नवादा को 45-18 से पराजित किया.आयोजन के सफल संचालन में प्रखंड कबड्डी संघ के सभी सदस्य सक्रिय है.
जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोहित कुमार व इनके साथी ने मौजूद दर्शकों को अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर दिया. इन्हें जिला सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने संघ की ओर से 2100₹ देकर सम्मानित किया. मौके पर मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्रा वर्षा, ईशा,मिलन,अमन, अभिनव,नीरज,ऋतिक,अंकुश को मेडल देकर सम्मानित किया गया. बताते चले कि मैच देर रात तक चली दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे से जारी रहेगी.