- डीएम, एसडीओ एवं बीडीओ को आवेदन कर की शिकायत
बिहपुर – बिहपुर प्रखंड में दोहरी नागरिकता एवं धोखाधड़ी कर दो जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का मामला सामने आया है. इसको लेकर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड संख्या 06 निवासी सर्वेश कुमार ने गाँव के ही अर्चना कुमारी के खिलाफ भागलपुर डीएम, नवगछिया एसडीओ एवं स्थानीय बीडीओ को आवेदन देकर पूरे की जाँच कर विधि-सम्मत कार्रवाई की माँग की है.
जिसमें कहा है कि अर्चना कुमारी की बेगुसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत रतनपुर निवासी उमेश प्रसाद सिंह हुई थी.उमेश पशुपालन विभाग में चपरासी के पद पर तैनात थे. नौकरी के दौरान ही उमेश की मृत्यु हो गई थी. जिसके कारण उनका पेंशन उनकी पत्नी अर्चना देवी को ही मिल रहा है.यही नहीं, अर्चना का नाम वहाँ के मतदाता सूची में भी दर्ज है. जिसका क्रमांक 520 एवं गृह संख्या 99 है.
बाबजूद इसके वह भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 06 (सोनवर्षा गाँव) के मतदाता सूची (क्रमांक 188 एवं गृह संख्या 06) में भी नाम दर्ज कराकर वह राशन कार्ड, पीएम आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं का धोखाधड़ी कर लाभ ले चुकी है और दोनों जगहों पर वह प्रशासन को गुमराह कर लगातार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है. यही नहीं, वह पूर्व में वार्ड सदस्य भी रह चुकी है.