नवगछिया। सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता थाना गश्ती टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में ग्राम जपतेली स्थित नारद राय पिता स्व बालेश्वर राय के घर से दो लीटर देशी शराब के साथ नारद राय को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 230/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
दो लीटर देशी शराब बरामदकारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS
Uncategorized December 18, 2024Tags: Do litar