


दो लीटर शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया हैं । आरोपित राघोपुर बिंदटोली निवासी लड्डु महतो हैं। परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने आरोपित को शराब के साथ राघोपुर बिंदटोली में सड़क किनारे से गिरफ्तार किया था। आरोपित के विरूद्ध परवत्ता थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
