गंगा नदी में इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक लगातार प्रति वर्ष करोडों की लागत से करवाये गये कार्यों में अनियमितता कप विभागीय अभियंता एवं संवेदक द्वारा सरकारी राशि का बंदरबाँट करने का आरोप लगाते हुए भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने लिखित शिकायत महामहिम राज्यपाल से किया।
उक्त शिकायत के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय के ई -डैशबोर्ड से लगाये गये आरोपों की जाँच मुख्य अभियंता बाढ नियंत्रण एवं जल निस्सरण जल संसाधन विभाग कटिहार को दो महीने पूर्व a गया था।
परन्तु अभी तक जाँच रिपोर्ट नहीं मिलने पर पुनः राशिद कलाम अंसारी, सरकार के उप सचिव ने पुन: परिवाद मे लगाये गये आरोपों की जाँच कर विन्दुवार स्पष्ट प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ एक पखवारा के अन्दर समर्पित करने को कहा है।
कहते हैं मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र मेहता : अभी तक पूरी जाँच नहीं हो पाई है। जल्द ही जाँच रिपोर्ट समर्पित कर दी जायेगी।
कहते हैं शीतल प्रसाद सिंह निषाद-सरकार से निर्देश मिलने के दो महीने बाद भी जाँच नहीं किया जाना घोर अनियमिता की ओर ईशारा करता है। उन्होंने कहा कि कई माह पूर्व भी जाँच का आदेश दिया गया था।