


नवगछिया स्टेशन रोड पे एक ही नंबर पर दो बाइक उपयोग करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिया गया युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी वरुण कुमार है. जानकारी मिली है कि वरुण कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और एक हत्या के प्रयास मामले में आरोपी भी रहा है.

दूसरी तरफ पिछले दिनों नवगछिया और आसपास के इलाके में हुए आपराधिक वारदातों में भी उक्त युवक के संलिप्त होने की आशंका है हालांकि अभी पुलिस पक्के तौर पर कुछ भी कहने में सक्षम नहीं है. पुलिस को कदवा मिलन चौक और गोला टोला के स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि खोखा सिंह की हत्या से कुछ देर पहले एक अपाचे बाइक से दो युवकों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया था. पुलिस हिरासत में लिए गए वरुण कुमार से पूछताछ कर रही है.
