


नवगछिया। कोर्ट ऑफ एसीजेएम प्रथम नवगछिया का जीआर नबर 1602/12 के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर अजरपुर वार्ड सँख्या 2 निवासी निरंजन सिंह पिता सरयुग सिंह, एसपी सिंह पिता निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

