


नवगछिया – नवगछिया के मनियमोर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में मनियमोर निवासी अलीम खान, मो राजू, मो बुले है. घटना के तुरंत बाद सबों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से राजू और मो बुले को बेहतर इलाज के लिये जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागज भागलपुर रेफर कर दिया गया. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
