


नारायणपुर – प्रखंड के कुशहा गांव में फसल बुआई में लेकर ट्रैक्टर ले जाने को लेकर नीतीश कुमार व मलकू शर्मा के बीच कहासुनी फिर मारपीट हो गया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुये. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने सभी घायलों का पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि नीतीश कुमार ने लिखित शिकायत कर छः लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
