


नारायणपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों में गाली-गलौज करते मारपीट हुआ.जिसमें दो लोग जख्मी हुए. दोनों जख्मी का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौज व छिनतई का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले का जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.प्रथम पक्ष प्रेमलता देवी ने पंकज कुमार यादव सहित तीन लोग को अभियुक्त बनाया वहीं दूसरे पक्ष रोहित कुमार ने पप्पु भगत सहित तीन लोग को नामजद किया है.
