नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के संबंध में पुलिस ने भलेश्वर यादव, पिता बुच्ची यादव और गगन यादव, पिता विरेन्द्र यादव, दोनों निवासी तिनटंगा करारी, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया है। भलेश्वर यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि गगन यादव को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर गोपालपुर थाना में दो मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला कांड संख्या 191/24, जिसमें धारा 126(2)/115(2)/329(3)/109/351(4)/3(5) BNS और 25(1ची) ए/26/27 आर्म्स एक्ट के तहत भलेश्वर यादव पर आरोप लगाए गए हैं। दूसरा मामला कांड संख्या 192/24, जिसमें धारा 126(2)/115(2)/329(3)/329(4)/109/76/351(4)/3(5) BNS के तहत गगन यादव पर आरोप लगाए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके अलावा, गोपालपुर थाना के अंतर्गत अन्य मामले में राजकुमार सिंह, पिता नरसिंह प्रसाद सिंह, निवासी नवटोलिया, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर को धारा 406/402 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। राजकुमार सिंह की गिरफ्तारी पु.अ.नि. रसनदेव पासवान द्वारा उनके घर से की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।