


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार गाँव में सोमवार की दोपहर मामूली विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिला सहित तीन-चार लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के मजनू खातून पति मो शाहिद तथा दूसरे पक्ष के रसीदा खातून पति मो इदरीश और इनके पुत्र मो रिजवान व एक अन्य सभी का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में चल रहा है। मारपीट में तीनों का सिर फट गया है। अन्य को आंशिक चोट लगी है। हाथ पांव व अन्य अंगों पर भी चोट के निशान हैं। खबर लिखने तक किसी ओर से बिहपुर थाने में आवेंदन नही दिया गया था।

