


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। प्रथम पक्ष से सोनवर्षा निवासी गौतम कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे साथ जबरन मारपीट किया गया है। आवेदन में सोनवर्षा के ही तीन लोगों को नामजद किया है। बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरांत कार्रवाई कि जाएगी। बताया कि दूसरे पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है।

