


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर ,शाहपुर – चौहद्दी , नारायणपुर-चौहद्दी व भ्रमरपुर में दुर्गा पूजा में नाट्य कला परिषद द्वारा नाटक का आयोजन किया गया था.इस बार मेला में मारपीट और गोली चलने का मामला भी प्रकाश में आया है.मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर – चौहद्दी और नारायणपुर रेलवे-स्टेशन परिसर में दो पक्षों में नोकझोंक के साथ मारपीट हुई.जहां शुक्रवार की रात्रि नाटक में नर्तकी पर ढ़ेला फेंकने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोली बारी की बात कही जा रही है.नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास किसी के घर पथराव का भी बात सामने आ रही है. हालांकि गोलीबारी की घटना से पुलिस प्रशासन ने इंकार किया है.भ्रमरपुर में देवी की संध्या आरती वंदना कर स्थानीय पोखर में देवी की प्रतिमा विर्सजित की गयी.

