बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत, वार्ड नंबर 12 में बुधवार रात करीब 8 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर मारपीट का मामला सामने आया. घटना के बाद घायल पक्ष द्वारा बिहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता मोहम्मद परवेज ने बताया कि उनके निजी जमीन पर मोहम्मद आशिक ने जबरन जलावन रख दिया था. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मोहम्मद आशिक (पिता स्वर्गीय मोहम्मद फरीद), मोहम्मद नौशाद (पिता स्वर्गीय वाहिद),
और मोहम्मद आफाक (पिता मोहम्मद मंसूर) ने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि जब परवेज को बचाने उनकी बहन मैमुना खातून और भाभी मुस्तरी खातून पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई. आरोप है कि मैमुना खातून पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उनका पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. भाभी मुस्तरी खातून और मोहम्मद डब्लू को भी चोटें पहुंचाई गईं. घटना के बाद सभी घायलों को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई.