


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के पीएचसी नारायणपुर मुख्य द्वार के पास दो पक्षों में मारपीट को लेकर मधुरापुर निवासी पंकज यादव ने मौजमा गनौल निवासी शैलेंद्र मंडल,पॉण्डव मंडल के साथ साथ बीच-बचाव करने आए नारायणपुर निवासी नारायणपुर निवासी सुरज कुमार पोद्दार ,सौरभ कुमार पोद्दार संजीत पोद्दार समेत पॉच के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी ।

