


नवगछिया। थाना कांड संख्या- 215/24, मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम मामले के प्राथमिकी अभियूक्त बेगुसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया बाजार निवासी अंकित कुमार पिता दशरथ पोद्दार, आदर्श कुमार पिता हरिराम महतो को शराब के नशे में कदवा से गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया।

