

गोपालपुर के इस्माइलपुर के जिला परिषद विपिन मंडल की पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो नई सडकों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. परबत्ता पंचायत के लक्ष्मिनिया गांव को मुख्य सड़क से जोडने हेतु पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण 61लाख रुपये से किया जायेगा. दूसरी सड़क इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर व कमलाकुंड पंचायत में कांटीधार से जफरूदास टोला तक 1500 मीटर लंबी सड़क का निर्माण प्राक्कलित राशि एक करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से निविदा के बाद करवाया जायेगा.