


नारायणपुर : प्रखंड के बैंठकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नम्बर 02,03,व 04 के लोग बिजली के बिना जीने को वेवस है. समाज सेवी संजय भारती ने बताया तकरीबन दो साल पहले बिजली विभाग के तरफ से 15 से 20 कंज्यूमर बनने के बाद भी अभी तक यह पंचायत बिजली के बिना जीने को बेवस है .उधर जेई विकास कुमार के नम्बर पर फोन करने पर फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया.
