भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के कुरमा गांव में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शांत कर दिया।
दरअसल, छठ महापर्व के मद्देनजर सड़क निर्माण के लिए सरकारी योजना के तहत कार्य चल रहा था। लेकिन एक समुदाय के लोगों ने सड़क को मस्जिद की जमीन बताकर निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलने के बाद रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। एक समुदाय के लोगों का कहना था कि सड़क से होकर धार्मिक आयोजनों, जैसे कि प्रतिमा विसर्जन और शव यात्रा, के दौरान नारेबाजी और गीत संगीत की आवाज़ मस्जिद में नमाज पढ़ने में परेशानी उत्पन्न करती थी।
रसलपुर थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि जब मामले की जानकारी ली गई और संबंधित कागजात की मांग की गई, तो घंटों इंतजार करने के बावजूद कागजात नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने कार्य को फिर से शुरू कर दिया। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से शांत है और पुलिस मौके पर तैनात है।