नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के पास दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी है. मृतकों में एक ट्रक का चालक व एक ट्रक का खालसी है. चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि खालसी की मौत इलाज के क्रम में हो जाने की बात कही जा रही है. मृतकों की पहचान भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी चालक बबलू पासवान(40) और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी खालसी शत्रुघन मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार(25) के रूप में की गयी है.
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों ट्रकों को भी जब्त कर लिया है. भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक में एफसीआई गोदाम का गेहूं था तो सुपौल जा रहे ट्रक पर बालू लोड है.
मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि बालू लदा ट्रक बांका से बालू लोड कर सुपौल जा रही थी तो नवगछिया एफसीआई गोदाम से गेहूं लोड कर ट्रक भागलपुर जा रही थी. आसपास के इलाके के लोगों ने बताया कि घटना शनिवार की बीतीरात एक बजे की है. वे लोग सो रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका सुनकर उनलोगों की नींद खुली. जब स्थल पर जा कर देखा तो दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी और दोनों ट्रकों में एक एक व्यक्ति बुरी तरह से फंसा हुआ था. जिसमें एक शांत था, शायद उसकी मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा कराह रहा था. दोनों को ट्रकों से निकालने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था. उनलोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. बबलू पासवान की मौत हो चुकी थी जबकि प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल थे.
पुलिस ने घायल को तुरंत इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर भेजा जहां इलाज के क्रम में प्रदीप की भी मौत हो जाने की बात कही जा रही है. पुलिस की सूचना पर पहुंचे दोनों मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को लेकर अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए थे. परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
परिवार वालों पर टूटा विपत्तियों का पहाड़
ट्रक चालक बबलू कुमार की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के भाई ट्रक चालक दादा देवकी पासवान और डिस्को पासवान ने बताया कि बबलू नवगछिया एससीआई गोदाम के अनाज का ढुलाई करता था. शुक्रवार को देर शाम वह घर से निकला था. वह अनाज लेकर बांका जिला जाने वाला था. परिजनों ने बताया कि बबलू अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. बबलू अपने पीछे पत्नी, चार पुत्रियों और एक पुत्र की जिम्मेदारियों से भरा परिवार पीछे छोड़ दिया है.