


बिहपुर – शनिवार की रात बिहपुर थाना पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में दो वारंटी को गिरफ्तार किया.प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी अमरपुर के शंकर सनगही पिता लक्षमी सनगही एवं व्रिकमपुर के ललन मिश्र पिता विनोद मिश्र हैं .जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .
