समाजिक न्याय आंदोलन के बैनरतले गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन
भागलपुर, सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ मोड़ पर सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के बैनरतले संविधान के खिलाफ भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।
इस मौके पर राजद कार्यकर्ता और महागठबंधन के नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन का समर्थन किया और गृहमंत्री अमित शाह का विरोध किया। सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता रामानंद पासवान, पियूष कुमार, राजद नेता इजरायल, शिशिर कुमार और अन्य नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान असहनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही, नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार मनुवादी विचारधारा को बढ़ावा दे रही है और इस प्रकार के अपमान से समाज के अन्य वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को बिहार ही नहीं, पूरे देश में फैलाया जाएगा और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इसका असर पड़ेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में समाजिक न्याय आंदोलन और विभिन्न राजनीतिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें शंकर दास, अनिरुद्ध बौध, महेशचंद्र दास, रामदेव यादव, अमरकांत भारती, बबलू कुमार राम, जयमल यादव, राणा कुमार, धर्मेन्द्र पासवान और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।
समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा गया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को नकारने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।