


नारायणपुर – प्रखंड के मौजमाबाद, गनौल, मधुरापुर, नारायणपुर व बलाहा गांव में शनिवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में डाॅग श्वानदस्ता को लेकर घुमाया.जांच में डाॅग कुछ भी नहीं खोज पाया. मौके पर एएसआई, जिला पुलिस सहित चौकीदार मौजूद रहे.
