वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भागलपुर जिले के श्मशान घाट पर डोम राजा की मनमानी की खबर को जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस पर अंकुश लगाने को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं, एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के अंतिम संस्कार को लेकर डोम राजा द्वारा मनमानी किए जाने पर रोक लगाए जाने को लेकर सुल्तानगंज और भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसके बाद इस पर काफी हद तक अंकुश लगा है, एसडीओ ने यह भी कहा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जिला प्रशासन के द्वारा निशुल्क अंतिम संस्कार कराए जाने की व्यवस्था की गई है, और यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो श्मशान घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा जारी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानियों को बता सकते हैं, आशीष नारायण ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान हो रही मौत और श्मशान घाट पर डोम राजा की मनमानी पर रोक लगाए जाने को लेकर तीन पालियों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.
भागलपुर : डोम राजा की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी श्मशान घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति ||GS NEWS
भागलपुर May 20, 2021 May 19, 2021Tags: Dom raja ki