भागलपुर : ऐसे तो राजद में विधानसभा चुनाव की तैयारी महीनों से चल रही है। लेकिन, 2015 में जिस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को शिकस्त खानी पड़ी थी, वहां कार्यकर्ता विशेष कसरत कर रहे हैं। जिले के नाथनगर, सुल्तानगंज और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के पदाधिकारी से लेकर छोटे वर्कर युवा वोटरों को मंत्र दे रहे हैं और पार्टी की तरफ खींच रहे हैं। नाथनगर, सुल्तानगंज और गोपालपुर विधानसभा अभी जदयू के खाते में है।
राजद की ओर से नाथनगर, सुल्तानगंज, बिहपुर, पीरपैंती और गोपालपुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी की जा रही है। जबकि, इस बार राजद के महागठबंधन साथी कांग्रेस भी भागलपुर और कहलगांव के अलावा दो और नई सीट नाथनगर, सुल्तानगंज विधानसभा पर उम्मीदवार खड़ा करने की जुगत में है। इससे समीकरण बदल सकता है। हालांकि, महागठबंधन के दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन, महागठबंधन के दोनों दल अपनी-अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।