भागलपुर में दूर दराज से कांवड़ियों के पहुँचने का सिलसिला जारी है। दूसरे राज्यों से आने वाले ज्यादातर कांवड़िया ट्रेन का सहारा ले रहे है। ट्रेन से सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचते है और फिर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं। ट्रेन से आने वाले कांवड़ियो को परेशनियों का सामना न करना पड़े इसके लिए मालदा रेल डिवीजन ने सुलतानगंज में कई तरह के विशेष इंतजाम किए हैं।
दरअसल कांवड़ियों के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का दो दो मिनट ठहराव किया गया अब 37 जोड़ी ट्रेनें यहाँ ठहर रही है। गोरखपुर से देवघर भाया भागलपुर सुलतानगंज एक मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है। इसके साथ ही स्टेशन पर कांवड़ियो के ठहरने के लिए शेड बनाये गए हैं, शौचालय व शुद्ध पेयजल की सुविधा है।
ऐम्बुलेंस के साथ साथ मेडीकल टीम भी रेल अस्पताल में तैनात है यहाँ कांवड़िया आकर दवाई ले रहे हैं। वहीं महिला हेल्प डेस्क, पूछताछ केंद्र बनाये गये है। सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ की टीम तैनात है जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आरपीएफ के अधिकारी व सिपाही कांवड़ियो को नशाखोरी के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। कूल मिलाकर रेलवे ने भी दो मासीय सावन को लेकर बेहतर इंतज़ाम किया है जिसका कांवड़िया लुत्फ भी उठा रहे हैं।