गोपालपुर – मंगलवार की दोपहर बाद को इस्माईलपुर में प्रखंडस्तरीय कार्यालय बंद मिले. प्रखंड कार्यालय, कृषि कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रथम वग्रीय पशु चिकित्सालय बंद मिले. अंचल कार्यालय में एक लिपिक सहित अन्य तीन कर्मी मौजूद थे. ग्रामीण उमाकांत यादव, कैलाश मंडल, नवीन साह, साहेब मंडल, संतोष यादव, डबलू मंडल, अनिल राय,
रामविलास राय, डोमी साह, जितेन्द्र कुमार वगैरह ने बताया कि पशु अस्पताल में इन दिनों पशुपालकों को किसी तरह की दवा नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन के बाद से पशु चिकित्सा पदाधिकारी नहीं आई हैं नाइट गार्ड धर्मवीर यादव प्रतिदिन कुछ समय के लिये आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने लगी हैं. परन्तु पशु चिकित्सालय से किसी तरह की दवा नहीं मिल पा रही है.