


भागलपुर : समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले के 1047 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में 22 विभागों की योजनाओं को पहुंचाकर सभी परिवारों को लाभान्वित करना था। इस बैठक से जिले के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 19 अप्रैल से जिले की लगभग 50% पंचायतों में संचालित होगा और इसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जीविका के 1860 ग्राम संगठनों के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रचार वाहन अगले दिन से ही गांवों में रवाना किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों कार्यक्रम इस तरह से संचालित हों कि एक-दूसरे में कोई टकराव न हो।
जिलाधिकारी ने कई अहम निर्देश भी दिए—

- आधार कार्ड बनाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों की सहायता ली जाए।
- जन्म प्रमाण पत्र हेतु स्वघोषणा पत्र को मान्यता दी जाए।
- सभी इच्छुक लोगों का जॉब कार्ड बनवाया जाए।
- जिन क्षेत्रों में चापाकल की कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर चापाकल लगाए जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में 10 लाख आवास की स्वीकृति दी जाएगी, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संभावित लाभुकों का सर्वे कर, उनके आधार, बैंक खाता और जमीन के दस्तावेजों के साथ पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एक साथ कई कार्यक्रम चलने के कारण प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक रहेगी, और किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी की स्वीकृति आवश्यक होगी। अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के छुट्टी की सूचना भी बीडीओ को रहनी चाहिए।
बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, आपदा प्रबंधन के कुंदन कुमार, विधि-व्यवस्था के महेश्वर प्रसाद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
