नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। डा० वरुण कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब डा० बुचकुन दास, जो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भवानीपुर में चिकित्सा पदाधिकारी हैं, को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवगछिया का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही उन्हें कोषागार संहिता के नियम 84 के तहत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का दायित्व भी सौंपा गया है। डा० वरुण कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया के अपने पूर्व दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
यह आदेश असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा जारी किया गया हैं ।