नवगछिया – भागलपुर के सीएस डॉ उमेश शर्मा ने डॉ बी दास को नवगछिया पीएचसी के प्रभारी का दायित्व सौंपते हुए तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण को पदमुक्त कर दिया है. सीएस द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पद दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद गठित पांच सदस्यीय टीम द्वारा मामले की जांच की गयी थी, जांच प्रतिवेदन सामने आने के बाद डा बरुण को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया गया. सीएस ने अपने पत्र में कहा है कि डॉ बरुण को भविष्य में कभी भी वित्तीय दायित्व नहीं सौंपा जाएगा.
डॉ बी दास को मिला नवगछिया पीएचसी का प्रभार, हटाये गए डॉ बरुण GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर June 5, 2022Tags: Dr B das ko