


- समय से आइए, समय से जाइये
- महिला चिकित्सक को भी रोजाना आना है
नवगछिया – गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने अपना प्रभार ले लिया है. हालांकि डॉ वरुण को अभी तक अस्पताल का वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है.

जानकारी के अनुसार वित्तीय प्रभार कुछ प्रक्रियाओं के बाद 2 से 3 दिनों में डॉक्टर वरुण को दिया जाएगा. गुरुवार को ही डॉ वरुण ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों की एक बैठक का भी आयोजन किया. बैठक में डॉ वरुण ने सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रोगियों को हर हालत बेहतर सेवा देना उनका प्रथम उद्देश्य है. इसमें किसी भी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं है.

डॉ वरुण ने सभी कर्मियों के काम की जानकारी ली. उन्होंने कर्मियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर आएं और समय से जाएं अपना काम पूरी जिम्मेदारी और संजीदगी से करें. उन्होंने महिला चिकित्सकों को भी रोजाना सेवा देने की अपील की. दूसरी तरफ चिकित्सकों को सभी प्रकार का कार्य करने का भी निर्देश दिया गया.

उन्होंने अपने बैठक में अस्पताल के संसाधनों पर भी चर्चा की और उसके दुरुस्तीकरण की दिशा में पहल करने की भी बात कही. बैठक के बाद डॉक्टर वरुण ने कहा कि जो भी संसाधन उपलब्ध है उसमें बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

खासकर कोरोना को देखते हुए जांच और वैक्सिनेशन का दायरा बढ़ाने, और अन्य व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है. बैठक में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के सभी चिकित्सकों, सभी नर्सिंग स्टाफ और सभी कर्मियों की मौजूदगी देखी गई.

