


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम परिसर में दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सा शिविर में गुरुवार को होमियोपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन की जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुल्तानगंज शहर के तमाम होमियोपैथी चिकित्सकों ने डॉ. हैनिमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस आयोजन का नेतृत्व होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. राम कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि डॉ. हैनिमैन जर्मनी के निवासी थे और होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक माने जाते हैं। उनकी ही बदौलत आज होमियोपैथी से अनेक असाध्य रोगों का इलाज संभव हो पाया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव मनोज जादुका, डॉ. दीप नारायण चौधरी, डॉ. रामकृष्ण झा, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. अजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर बालकृष्ण झा समेत कई चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
