भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने की। विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। उनकी इच्छा थी कि देश में एक विधान, एक संविधान के साथ कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने साकार किया। कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त कर आज वहां शांति व्यवस्था बहाल की गई है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आरंभ में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत पार्टी कार्यालय में पौधरोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठजनों ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। जिला महामंत्री मुकेश राणा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश के अनुसार सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने गांव मोहल्ले में एक पौधा मां के नाम पर लगाने की मुहिम पर अग्रसर हैं।
मौके पर ई. शैलेंद्र, सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रो. भोला कुंवर, मुकेश राणा, अजित कुमार, रंजीत झा, रवि कुमार, पंकज शर्मा, कमलनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।