नवगछिया – हरियौ के उच्च विद्यालय प्रांगण में बिहपुर वीरपुर एनएच 106 और विक्रमशिला सेतु पर समानांतर पुल के शिनान्यास के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहपुर वीरपुर एनएच 106
मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य को सरजमीं पर उतार कर यहां के लोगों का वर्षों का सपना पूरा कर दिया है. श्री हुसैन ने कहा कि एक ही जिले में एक दिन में 26 सौ करोड़ की
राशि से कार्य का शिलान्यास एक रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि एनएच 106 नेपाल की दूरी को कम करेगा तो विक्रमशिला समांनांतर पुल से जाम से मुक्ति
मिलेगी.
जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाह्नवी चौक, जीरो माइल, तुलसीपुर, जमुनियां आदि गांवों में श्री हुसैन का भव्य स्वागत किया. मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, महिला मोरचा अध्यक्ष कुमकुम देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी, जिला उपध्यक्ष अजय कुशवाहा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, सैदपुर
के मुखिया पति जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मुखिया, अजय चौधरी, पवन चौधरी, गुलाबी सिंह, संजीव कुमार, वरूण सिंह, भोला कुमर, सत्यप्रकाश झा, सुबोध कुमार, सन्नी कुमार, मुरारीलाल चिरानियां, अजीत पटेल आदि अन्य भी थे.