प्रखंड रंगरा चौक के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुरली के दृष्टि दिव्यांग छात्र कुंदन कुमार पिता पुलिस सिंह ग्राम मुरली रंगरा चौक भागलपुर ने मैट्रिकुलेशन की परीक्षा में 432 अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है. इनके इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला एवं वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल उनके घर पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्प माला
पहनाकर सम्मानित सम्मानित किए. यह पूछने पर कि कुंदन मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे किए तो उन्होंने बताया शिक्षा विभाग द्वारा मोबाइल, डीजी प्लेयर एवं लैपटॉप उपलब्ध कराया गया था जिसके सहारे ऑनलाइन पढ़ाई करके हमने यह तैयारी की परीक्षा के लिए विभाग द्वारा राइटर उपलब्ध कराया गया था राइटर मेरे अनुसार योग्य नहीं रहने के कारण अंग्रेजी के प्रश्न सही से नहीं पढ़ पाए जिसके कारण अंग्रेजी में मुझे थोड़ा कम अंक प्राप्त हुआ नहीं तो और अधिक अंक आने की उम्मीद थी यह पूछने पर कि आगे क्या करने की
योजना है उन्होंने बताया रेलवे या बैंकिंग सेक्टर में जाने की इच्छा है कुंदन कुमार पूर्णत: दृष्टि दिव्यांग हैं. कक्षा तीन से विभागीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे प्रखंड साधन सेवी (संसाधन) श्री रवीश कुमार सिंह लगातार इन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध कराते रहें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला इनकी उपलब्धि से प्रसन्न है और कहती हैं यह प्रखंड सहित पूरे जिले के दिव्यांग छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा सामान्य बच्चों के साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा
उपलब्ध कराने हेतु विभाग अनेक तरह के स्कीम,सुविधाएं एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही हैं इन्हें स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप प्रखंड के इस छात्र ने यह उपलब्धि हासिल की है प्रयास किया जा रहा है सभी दिव्यांग छात्रों को समुचित शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. कुंदन कुमार को बधाई देने अखिलेश कुमार यादव इंदु प्रधानाध्यापक जयप्रकाश साह शिक्षक भी पहुंचे थे.