


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया पंचायत के पकरा टोला निवासी अंकित कुमार गुरुवार को अपने मा को गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे।जिसका शव शुक्रवार को गंगा के उपधारा मे मिला। पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव मिला। वही गोपालपुर पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

