


गोपालपुर – तिनटंगा करारी निवासी पवन यादव की 12 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बाढ के पानी में घर से बासा जाने के दौरान बालू टोला के निकट डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.
