भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में मां पूरी तरह झुलस गई जबकि 8 वर्षीय पुत्र आग की चपेट में आ गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किचन में दूध गर्म किया जा रहा था। दूध गर्म होने के बाद जैसे ही गैस को बंद करने के लिए गए, तो पाइप से गैस लीकेज हो गया, जिसके कारण आग लग गई।
घटना में घायल हबीबपुर थाना क्षेत्र निवासी अनिता कुमारी (30) और उनका बेटा अंश कुमार (8) को परिजनों ने जख्मी हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, घटना के बाद परिजनों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
घायल महिला अनिता कुमारी ने बताया कि किचन में दूध गर्म कर रही थी। दूध गर्म होने के बाद जैसे ही गैस को बंद करने की कोशिश की, तो गैस लीकेज हो गया, जिसके कारण आग लग गई। हादसे में महिला और उनके पुत्र झुलस गए हैं। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला ने आगे बताया कि आग लगने के बाद गैस ब्लास्ट हो गई और पूरा रूम आग की लपटों में घिर गया था।