नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के माध्यमिक उच्च विद्यालय दुधैला में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्धघाटन बीडीओ खुशबू कुमारी,प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी,मुखिया अरविंद मंडल,बीपीआरओ नीतीश कुमार,डीएसओ प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।संवाद कार्यक्रम के दौरान बीडीओ द्वारा बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से अभिभावक को दिया जा रहा था। संबोधन में बीडीओ ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना साईकिल,पोशाक,छात्रवृति,नैपकीन,कन्या उत्थान का लाभ लेने का अपील किया। और किसी भी प्रकार की समस्या व समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय आकर मुलाकात करने को कहा जिसे हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के उद्घघाटन पुर्व विद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से प्रशासनिक पदाधिकारी का सम्मान किया गया। मौके पर ग्रामीणों ने गंगा पार बैकंठपुर दुधैला एवं शहजादपुर पंचायत को प्रखंड कार्यालय आने जाने के लिए 72 किलोमीटर की दुरी दिनभर का समय बताते हुए जिले के नजदिकी प्रखंड कार्यालय में पंचायत को जोड़ने की मॉग की।मालूम हो की पुर्व में ग्रामीणों ने गोसाईदासपुर के जनसभा में पुर्व मुखिया रूपेश मंडल की अगुवाई में ग्रामीणों ने बैनर तले सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पंचायत को नाथनगर प्रखंड में सिप्ट करने की मॉग की थी।
दुधैला विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर January 21, 2024Tags: Dudhela