करीब 60 घर समेत सारा समान जलकर हुआ राख
नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या सात कोदराभित्ता गॉव में शनिवार की संध्या भीषण अग्नीकांड का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की सुचना पर अग्नीकांड की घटना को लेकर नाथनगर एवं सुल्तानगंज थाना से पहुंचे फायर ब्रिगेड दमकल ने घंटो मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।अगलगी की सुचना मिलते ही मुखिया अरविंद मंडल,समाजसेवी अरूण मंडल,
क्षेत्रीय सांसद अजय कुमार मंडल घटनास्थल पहुंचे व अग्नीपीड़ीत परिवार को आवास योजना के तहत मकान निर्माण का आश्वासन दिया और अग्नीपीड़ीत परिवार के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की।वहीं समाजसेवी अरूण मंडल ने अग्नीपीड़ीत परिवार के बीच चुड़ा,शक्कर,दालमोट,पानी का बोतल,आटा चावल समेत अन्य सुखा राशन का वितरण किया।अगलगी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की संध्या में खाना बनाने के दौरान एक घर के चुल्हे से निकली चिंगारी ने.
गॉव के करीब 60_70 फूस एवं चदरा के घर को जलाकर राख कर दिया।जिससे घर में रखे अनाज,कपड़ा,नगदी समेत सारा समान जलकर राख हो गया।घटना में कई बकरी की झुलसने की बात कही जा रही है।लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी ग्रामीण व पीड़ीत परिवार अपने अपने घर की तलाशी के साथ अपने बच्चे की खोजबीन में लगे हुए थे।मामले में अंचलाधिकारी विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की राजस्व कर्मचारी के द्वारा जॉचोपरांत पीड़ीत परिवार को राहत सामग्री राशि के साथ साथ भोजन के लिए सामुदायिक किचन व प्लास्टिक सीट का वितरण किया जाएगा।